रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने रायपुर पहुंचकर घोषणा की कि नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा ही भारत के विकास का भविष्य है, और नवा रायपुर इसका प्रेरक उदाहरण बनेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र के उद्घाटन से की। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारे यहां कहा गया है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।” मोदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान जैसी संस्थाएं समाज को सेवा और संस्कार की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।

‘शांति शिखर’ कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे नया विधानसभा भवन और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। नवा रायपुर में स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने 2500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हार्ट सर्जरी वहीं हुई है। भावुक पल में उन्होंने एक बच्चे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल से भी मुलाकात की।

रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आज छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। मैं इन सभी राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!