PM Modi Latest Speech के दौरान संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार, 1 दिसंबर को एक दिलचस्प और भावुक पल देखने को मिला। नए सभापति सी.पी. राधाकृष्णन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके जीवन से जुड़ा एक प्रेरक प्रसंग साझा किया।

काशी यात्रा के बाद किया नॉनवेज छोड़ने का संकल्प

पीएम मोदी ने बताया कि सभापति राधाकृष्णन एक सामान्य परिवार से आते हैं और उनसे उनका वर्षों पुराना जुड़ाव है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार काशी गए और मां गंगा की पूजा-अर्चना की, तो उनके अंदर एक गहरा भाव जागा।
उन्होंने पीएम मोदी को बताया था—
“मैं पहले नॉनवेज खाता था, लेकिन काशी में पहली पूजा के बाद मेरे अंदर से ऐसा संकल्प उठा कि उसी दिन नॉनवेज छोड़ दिया।”

“मैं ऐसा नहीं कहता कि नॉनवेज खाने वाले बुरे होते हैं”: पीएम मोदी

PM Modi Latest Speech में उन्होंने इस घटना को एक सांसद के रूप में याद करने योग्य बताया। उन्होंने कहा कि भोजन आदतें व्यक्तिगत निर्णय होती हैं, लेकिन काशी की ऊर्जा ने जिस तरह राधाकृष्णन को प्रभावित किया, वह प्रेरक है।

नए सभापति को पीएम मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने नए सभापति को बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में राज्यसभा देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सदन के सभी सदस्य न केवल सभापति की गरिमा बनाए रखेंगे, बल्कि सदन की मर्यादा को भी कायम रखेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!