नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य उद्घाटन किया। “Ultimate Sourcing Begins Here” थीम पर आधारित यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा। इस आयोजन में हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे प्रमुख क्षेत्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही, उत्तर प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक व्यंजन भी वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को अब किसी भी क्षेत्र में दूसरों पर निर्भर नहीं रहना है। उन्होंने कारोबारियों से आह्वान किया कि वे अपना बिजनेस मॉडल ऐसा बनाएं जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूती दे। मोदी ने कहा, “हम चिप से लेकर शिप तक सबकुछ भारत में बनाना चाहते हैं। हर वह उत्पाद जिसे हम देश में बना सकते हैं, उसे यहीं उत्पादन करना होगा।”

ट्रेड शो में रूस पार्टनर देश के रूप में शामिल है और अनुमान है कि करीब 5 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होगा। इस बार पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें यूपी के 40 जिलों के उत्पाद और 2400 से अधिक स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हैं।

मोदी ने यूपी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि देश में बनने वाले मोबाइल का 55% उत्पादन यहीं होता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी में एक बड़ी सेमीकंडक्टर फेसिलिटी शुरू होगी, जो भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगी। साथ ही, रक्षा क्षेत्र में भी यूपी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां रूस के सहयोग से एके-203 राइफल का उत्पादन शुरू होने जा रहा है और डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण भी प्रगति पर है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!