

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने के निधन ने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया है। इस दुखद अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बड़े बेटे जगदीश उपासने को पत्र लिखकर गहरी संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि रजनी ताई का जीवन सेवा, संस्कार और राष्ट्रवादी विचारधारा को समर्पित रहा।
अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि भारतीय जनसंघ के समय से ही रजनी ताई उपासने राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ी रहीं और उन्होंने इन विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आपातकाल के दौर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे भूमिगत आंदोलनों में सक्रिय रहीं और उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि रायपुर शहर की विधायक के रूप में रजनी ताई ने क्षेत्र के विकास और महिलाओं की प्रगति के लिए प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने जरूरतमंदों के लिए जो कार्य किए, उन्हें सदैव याद किया जाएगा। उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
पीएम मोदी ने पत्र में उल्लेख किया कि आज रजनी ताई उपासने भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां और जीवन मूल्य परिवार तथा समाज के साथ हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को धैर्य और संबल प्रदान हो।






















