PM Modi in Ethiopia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों इथियोपिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वहां पर न सिर्फ उनका भव्य स्वागत किया गया बल्कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार यह दर्शाता है कि भारत उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी का यह 28वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने PM मोदी को होटल तक अपनी गाड़ी से पहुंचाया. रास्ते में, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क ले घुमाया, जो उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं था. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपियाई प्रधानमंत्री के इस विशेष भाव से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनका गहरा सम्मान झलकता है.

पीएम मोदी ने इथियोपिया में मिले सम्मान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आभार जताते हुए लिखा, “कल शाम मुझे इथियोपिया के ‘निशान’ से सम्मानित करने के लिए मैं इथियोपिया की जनता और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का आभारी हूं. दुनिया की सबसे प्राचीन और समृद्ध सभ्यताओं में से एक द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है. यह सम्मान उन असंख्य भारतीयों का है जिन्होंने वर्षों से हमारी साझेदारी को आकार दिया है और मजबूत किया है. भारत वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और नए अवसर सृजित करने के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

संसद को संबोधित करेंगे PM मोदी
PM मोदी आज गुरुवार को इथियोपिया की संसद के जॉइंट सेशन को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम कई मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे. वे ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में भारत की यात्रा और ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए भारत-इथियोपिया साझेदारी के मायनों पर भी बात करेंगे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!