PM Modi Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर 28 से 30 नवंबर तक बेहद खास तैयारियों के बीच रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 60वीं अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी स्टे और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर स्थित नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए एम-11 आवास को विशेष मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। इन बंगलों में नए फर्नीचर, आधुनिक सुविधाएं और उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह के साथ आने वाले अधिकारियों के लिए भी कैंपस के भीतर अलग ठहरने और मीटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है, जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

तीन दिनों के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए विशेष भोजन भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक बड़े होटल के अनुभवी शेफ को अनुबंधित किया गया है। वीवीआईपी मेन्यू में पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी के साथ मेथी, सरसों और बथुआ जैसी मौसमी सब्जियों को शामिल किया गया है, जिन्हें ताज़ा और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प माना जाता है।

NSA अजीत डोभाल के लिए नवीन सर्किट हाउस में विशेष कमरा तैयार किया गया है, जहां छह सूइट रूम बनाए गए हैं। साथ ही डिप्टी एनएसए, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के लिए भी ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!