
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है। जल्द ही देश में नई सरकार का गठन होगा। देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद थी कि चुनावी नतीजे के बाद उनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की राशि आएगी, लेकिन अभी तक किस्त की राशि नहीं आई।
करोड़ों किसान जानने में उत्सुक हैं कि उनके बैंक अकाउंट में 17वीं किस्त की राशि कब आएगी। आपको बता दें कि साल 2017 में केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। यह राशि उन्हें किस्तों में मिलती है। हर किस्त में किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है।
केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Yojana 16th Installment) जारी की थी। यह किस्त लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई थी। केंद्र सरकार डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करती है।वैसे तो पीएम किसान योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल में जारी होती है। किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त फरवरी में आई थी। अब फरवरी से अगले चार महीने यानी जून में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आने की उम्मीद है। अभी तक 17वीं किस्त को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।
लाभार्थी को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
अगर आपने पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया है तो आपको बता दें कि जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लें। अगर किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो किस्त की राशि अटक सकती है।
किसान ऑनलाइ और ऑफलाइन दोनों मोड में ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ऑफलाइन ई-केवाईसी करवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा।
वहीं, पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल या फिर ऐप के जरिये आसानी से ऑनलाइन ई-केवाईसी किया जा सकता है।