
सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। पीएम आवास अंतर्गत सुशासन तिहार में आए आवेदनों का गुणवतापूर्ण निराकरण करके हितग्राही को सूचित करने के लिए कहा गया। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जनपद से जिम्मेदारी तय की जावेगी। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों पर फोकस कर पूर्ण करने पर ध्यान दीजिए। हाल ही में आत्मसमर्पित नक्सल एवं नक्सल प्रभावित परिवारों को प्रथम किस्त की राशि जारी की गई है। इन आवासों को विशेष रूप से ध्यान देकर जल्द पूर्ण कराए। इसके अतिरिक्त आवास प्लस 2.0 के माध्यम से सर्वे का समयसीमा 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है। सभी जनपद पंचायत सत्यापन कर लेंगे कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे से वंचित ना रह जाए और अंत में सभी जनपद प्रमाण पत्र जिला पंचायत को प्रेषित करेंगे। सभी पीएम आवास के काम को गंभीरता पूर्वक करें, इस योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एसडीओ आरईएस, पीएम आवास एवं मनरेगा की जिले व जनपद की पूरी टीम उपस्थित रही।