Delhi Blast Arrest: दिल्ली में हुए धमाके के मामले  में एक और गिरफ्तारी हुई है. एनआईए ने मामले में जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. जासिर ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर-उन-नबी ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर का करीबी साथी बताया जा रहा है.

हमास की तर्ज पर रॉकेट और ड्रोन से हमले का था प्लान

सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ जब पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आतंकियों की हमास की तर्ज पर रॉकेट और ड्रोन के जरिए हमला करने की योजना थी. जानकारी के मुताबिक जासिर,  उमर-उन-नबी का करीबी सहयोगी था और उसने तकनीकी सपोर्ट देकर ड्रोन मॉडिफिकेशन और रॉकेट निर्माण की कोशिश की थी. जिससे कि दिल्ली में हमास की तरह ही हमला किया जा सके. ड्रोन में छोटे बम लगाकर उन्हें भीड़भाड़ वाले इलाके या सुरक्षा ठिकानों पर टार्गेट करने की योजना बनाई जा रही थी. इसी तरीके से मिडिल ईस्ट में ड्रोन के जरिए हमले किए जाते हैं.

NIA तेजी से कर रही है छापेमारी

दिल्ली-पुलिस और NIA ने मामले की जिम्मेदारी लेकर छानबीन तेजी से चल रही है. जांच के दौरान उमर-उन-नबी नाम के साथियों की पहचान की जा रही है. अब जासिर जैसी गिरफ्तारी उन तारों को जोड़ने में अहम साबित हो सकती है.

13 लोगों की हुई थी मौत
दिल्ली ब्लास्ट 10 नवंबर, 2025 को लाल किले के पास हुआ था. जिसमें एक हुंडई i20 कार में विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हैं. इसकी जांच में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी डॉ. शाहीन सईद और डॉ. मुजम्मिल शकील मुख्य संदिग्ध हैं. जिसे हिरासत में लेकर जांच और पूछताछ की जा रही है. बता दें, हमले के दिन ही पुलिस ने फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री पकड़ी थी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!