सूरजपुर: कलेक्टर सूरजपुर  एस. जयवर्धन के मागदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर  कमलेश नंदनी साहू के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण आज आयोजित किया गया ।  उक्त प्रशिक्षण में सर्व प्रथम स्वेच्छाग्रही दीदियों को केशवनगर प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का भ्रमण कराया गया। तथा उन्हे इकाई का तकनीकी जानकारी दी गई। तदपश्चात जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत केशवनगर ओड़गी के ग्राम पंचायत कुदरगढ़ एवं रामानुजनगर के पस्ता में स्थापित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन की जानकारी पी.पी.टी के माध्यम से प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, और स्वेच्छाग्रही एवं इनसे लिंक क्लस्टर बनाये गये 26 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, एवं स्वेच्छाग्रही दीदियां उपस्थित थी।

इस प्रशिक्षण में  अक्षय अलंकरी,  पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के प्रांत सयोंजक के द्वारा विस्तार पूर्वक प्लास्टिक के प्रकारों एवं उसके उचित प्रबंधन के विषय मे बताया गयाए । सीईओ जिला पंचायत  नंदिनी साहू ने सभी स्वेच्छग्रही दीदियों से नियमित प्लास्टिक कचरा संग्रहण करने एवं शेड में अलग अलग कचरे को रखने एवं क्लस्टर ग्रामो से कचरे लेने और रजिस्टर संधारण किये जाने निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी सरपंचों  से खुले में कचरा फेकने वालो को समक्षाईस देकर अपने ग्राम को स्वच्छ  बनाये रखने हेतु आग्रह किया गया । उन्होने उपस्थित सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने ग्राम पंचायत अन्तर्गत प्लास्टिक के प्रयोग को हतोसाहित करने तथा कागज, जुट से बने थैले के उपयोग को प्रोत्साहित करने का कार्य करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!