

बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 13 अक्टूबर 2025 को 10ः30 बजे से 04 बजे तक किया जाएगा। आयोजित कैम्प में इंफोटेक इंडिया एवं महावीर ट्रैक्टर प्राईवेट लिमिटेड उपस्थित होंगे। जिसमें सेल्स एग्जेक्युटिव के 200 पद, टीम मैनेजर के 25 एवं सेल्स बॉय के 07 पदों हेतु भर्ती किया जाना है। उक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उतीर्ण होना अनिवार्य है। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए सभी आवेदक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर निजी क्षेत्र में नियोजन जुड़कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।






















