

बलरामपुर: जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली एवं सीस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षाकर्मी के पद पर चयन हेतु पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर तिथिवार प्रातः 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 15 जून 2023 को जनपद पंचायत कुसमी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 16 जून को जनपद पंचायत शंकरगढ़ में, 19 जून को जनपद पंचायत राजपुर, 20 जून को जनपद पंचायत वाड्रफनगर, 21 जून को जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर, 22 जून को जनपद पंचायत बलरामपुर तथा 23 जून को लाईवलीहुड कॉलेज बलरामपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।






















