

बलरामपुर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में विगत देर रात वाड्रफनगर विकासखण्ड के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी नीर निधि नंदेहा के नेतृत्व में ग्राम फूलीडूमर क्षेत्र में जांच के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से लाया जा रहा लगभग 70 बोरी धान पाया गया।
वाहन को मौके पर ही जब्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना बसंतपुर को सुपुर्द किया गया । जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है।अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा एवं निगरानी को और मजबूत किया गया है। लगातार चौकसी के तहत टीमों द्वारा अवैध परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है जिससे अनियमित गतिविधियों को रोका जा सके।






















