

सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: मंगलवार सुबह 10बजे सोनतराई देवगढ़ मोड़ के पास लापरवाही पूर्वक पीकप चला रहे पीकप के चालक ने धरमपुर निवासी बाइक चालक को सामने से टक्कर मार दी और पीकप छोड़कर वहां से फरार हो गया स्थानीय लोगो की मदद से घायल अमित कुमार ,ईशा तिग्गा, आकाश तिर्की को उपचार हेतु सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहाँ बाईक चालक अमित कुमार के सर पर गंभीर चोट आने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई बाकी दोनों घायलों का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है रिपोर्ट पर पुलीस द्वारा पीकप क्रमांक UP64 AT2927 को जप्त कर फरार वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279,337,304 लगा कर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।






















