सूरजपुर: कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले के धान उपार्जन केंद्रों में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की गई, जिसमें अनियमितताएं पाई जाने पर राजस्व विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।गौरतलब है कि विगत दिवस धान उपार्जन केंद्र चंदौरा का भौतिक सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतापपुर, सीसीबी नोडल अधिकारी, खाद्य निरीक्षक प्रतापपुर एवं एसडब्लूयूसी प्रतापपुर के स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। भौतिक सत्यापन के दौरान केंद्र में कुल 22 स्टेक में लगभग 1 लाख 52 हजार 607 बोरी धान भंडारित पाया गया। वहीं ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार उपलब्ध मात्रा 61,860.80 क्विंटल (1,54,652 बोरी) दर्शाई गई थी। इस प्रकार सत्यापन में 2,045 बोरी अथवा 818 क्विंटल धान की कमी पाई गई।

इसी प्रकार धान खरीदी केंद्र लटोरी का भौतिक सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्र में कुल 10,919 बोरी धान, जिसका वजन 4,367.6 क्विंटल है, कम पाया गया। धान उपार्जन केंद्रों में पाई गई इस कमी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!