

अंबिकापुर:सरगुजा वृत्त अंतर्गत नोडल वनमण्डल, सरगुजा (अम्बिकापुर) में वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता की परीक्षण की कार्यवाही पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर में आयोजित की गई थी। जो अब अपरिहार्य कारणों से 06 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2024 तक पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित गांधी स्टेडियम, अम्बिकापुर में आयोजित की जाएगी। इसमें समय एवं तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।





















