

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरना निवासी आरोपी कुमार मंगलम उर्फ करण कुशवाहा (24 वर्ष), पिता घनश्याम के विरुद्ध पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी वर्ष 2019 से उसे शादी का झांसा देकर लगातार प्रवंचना पूर्वक शारीरिक संबंध बना रहा था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रघुनाथनगर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की। इस पर अपराध क्रमांक 126/2025, धारा 69 बीएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।






















