
अम्बिकापुर – आईएसबीएन विश्वविद्यालय,छूरा,रायपुर छत्तीसगढ द्वारा सुनील कुमार पलसकर को इन्फारमेशन टेक्नालॉजी में उनके द्वारा किये गये शोध इफेक्टीव ई-लर्निग सिस्टम विथ इन्वेन्टिव वेब बेस्ड टेक्नोलॉजी विषय पर दिया गया। उनके शोध का नेतृत्व डॉ0 आभा महलवार के द्वारा किया गया। शोध का मूल्यांकन डॉ0मनमोहन सिंह रौथान, एचएनबी गहरवाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी उत्तराखण्ड एवं डॉ. रामगोपाल कश्यप,सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया।
सुनील पलसकर वर्ष 1995 से नियोटेक संस्थान का संचालन कर रहे है वर्ष 1995 में सरगुजा संभाग में प्रथम कम्प्यूटर कॉलेज की स्थापना की गयी। वर्ष 1996 में पीडीएफ आधारित प्रथम अखबार नियोटेक टाइम्स का प्रकाशन किया गया। जिसकी सराहना पूरे भारत वर्ष से हुयी। वर्ष 1997 में इंटरनेट से सुसज्जित सरगुजा संभाग का पहला संस्थान बना। वर्ष 2006 में सरगुजा संभाग का प्रथम पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम संचालित करने वाला महाविद्यालय बना। साथ ही वर्ष 2012 में छत्तीसगढ का प्रथम कम्यूनिटी एफएम रेडियो स्थापित हुआ। इन सभी का नेतृत्व सुनील कुमार पलसकर के द्वारा किया गया। वर्तमान में वे नियोटेक टेक्नीकल एवं मैनेजमेंट कॉलेज के प्राचार्य एवं नियोटेक कम्यूनिटी एफएम रेडियो के स्टेशन डायरेक्टर के पद पर पदस्त है एवं एआई न्यूज चैनल पर कार्य कर रहे है।