बलरामपुर। बलरामपुर जिले के हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज और सैनिक गिरवर पैंकरा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ड्यूटी के दौरान सतर्कता, ईमानदारी और लगन से किए गए कार्यों से न केवल पुलिस विभाग, बल्कि जिले की भी प्रतिष्ठा बढ़ी है।

दरअसल, हाल ही में पेट्रोलिंग दल को जागरूकता ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि ग्राम निवासी देवी चरण अगरिया एक सप्ताह से लापता हैं। चालक अमित मिंज और सैनिक गिरवर पैंकरा ने सतर्कता व तत्परता दिखाते हुए मात्र 6 घंटे में बच्चे को सुरक्षित परिजनों से मिलवा दिया। इस सराहनीय कार्य की जानकारी मिलते ही एसपी वैभव बैंकर ने दोनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुलिस-जन सहयोग की एक अनूठी मिसाल है। उल्लेखनीय है कि अमित मिंज अब तक आधा दर्जन से अधिक लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलाने का कार्य कर चुके हैं।हाईवे पर समय पर गश्त और त्वरित कार्रवाई ने कई हादसों को रोकने में अहम भूमिका निभाई है।

सम्मान मिलने पर अमित मिंज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं यातायात प्रभारी उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सहयोग से ही हर जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाना संभव हो पाया है। उन्होंने आगे भी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सड़क हादसों में कमी लाने, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने और लापता बच्चों को सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। टीम का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा और जनसुरक्षा को और मजबूत करने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!