नई दिल्ली: नई दिल्ली में सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. देश की तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल रेट अपडेट करती हैं, जिसके कारण आम उपभोक्ताओं के लिए हर दिन नए दामों की जानकारी जरूरी हो गई है. आज कई प्रमुख शहरों में रेट बिना बदलाव के बरकरार हैं, जबकि कुछ स्थानों पर कीमतों में हल्का इजाफा या कटौती दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीजल ₹87.67 के स्थिर भाव पर उपलब्ध है. वहीं, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी दाम स्थिर बने हुए हैं.

दूसरी ओर, जयपुर, नोएडा, भुवनेश्वर और लखनऊ जैसे शहरों में कीमतों में हल्की कमी आई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, टैक्स संरचना और राज्यों के अलग-अलग वैट नियमों के अनुसार बदलती हैं. इसलिए वाहन चालकों के लिए अपने शहर के रेट जानना एक जरूरी कदम हो गया है.

क्या हैं आपके शहर के पेट्रोल के रेट

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹94.770
कोलकाता₹105.410
मुंबई₹103.500
चेन्नई₹100.900.1
गुड़गांव₹95.36-0.29
नोएडा₹94.77-0.1
बैंगलोर₹102.920
भुवनेश्वर₹100.94-0.17
चंडीगढ़₹94.300
हैदराबाद₹107.460
जयपुर₹104.38-0.34
लखनऊ₹94.57-0.16
पटना₹106.110.88
तिरुवनंतपुरम₹107.48-0.01

क्या हैं आपके शहर के डीजल के रेट:

शहरकीमतबदलाव
नई दिल्ली₹87.670
कोलकाता₹92.020
मुंबई₹90.030
चेन्नई₹92.480.09
गुड़गांव₹87.82-0.28
नोएडा₹87.89-0.12
बैंगलोर₹90.990
भुवनेश्वर₹92.52-0.17
चंडीगढ़₹82.450
हैदराबाद₹95.700
जयपुर₹89.90-0.31
लखनऊ₹87.67-0.19
पटना₹92.320.83
तिरुवनंतपुरम₹96.480

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!