अंबिकापुर। सरगुजा जिले के थाना लखनपुर पुलिस टीम ने 01 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी टिभु उर्फ सजनलाल विश्वकर्मा पिता तेजलाल विश्वकर्मा (24 वर्ष), निवासी पूहपुटरा, थाना लखनपुर के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज था। आरोपी पर प्रकरण क्रमांक 30/24 धारा 294, 323, 506, 324 भादवि एवं एससी/एसटी एक्ट तथा प्रकरण क्रमांक 48/24 धारा 331(6), 296, 351(3), 118(1) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले दर्ज थे। न्यायालय में अनुपस्थित रहने पर आरोपी के विरुद्ध स्थायी वारंट और गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

थाना लखनपुर पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रधान आरक्षक प्रवीणचंद तिवारी, आरक्षक विजय पैकरा और जगेश्वर बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि लंबित स्थायी वारंट और गिरफ्तारी वारंट की तामीली कर फरार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!