बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी हिंसा के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस बल (डीआरजी) और थाना कोतवाली बीजापुर की संयुक्त कार्रवाई में 17 जून की शाम को पेद्दाकोरमा गांव में तीन लोगों की नृशंस हत्या के मामले में शामिल पांच माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पेद्दाकोरमा गांव में 01 ग्रामीण और 02 छात्रों की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी गई थी। माओवादियों ने निर्दोष ग्रामीणों को डंडों और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा और फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। यह घटना नक्सलियों की बर्बर मानसिकता और जनविरोधी रवैये को दर्शाती है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में स्थानीय स्तर पर माओवादियों को सहयोग देने वाले पाँच ग्रामीण भी सक्रिय रूप से शामिल थे, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस  के अनुसार, यह सभी आरोपी माओवादियों के साथ मिलकर इस जन अदालत का हिस्सा बने थे और उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।बीजापुर थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इसके उपरांत उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

1. रितेश मोड़ियम (25 वर्ष) — निवासी मिण्ड्रीपारा, पेद्दाकोरमा
2. मिटू मोड़ियम (18 वर्ष) — निवासी पेद्दाकोरमा
3. आयती मोड़ियम (50 वर्ष) — निवासी पेद्दाकोरमा
4. मंगली हपका (50 वर्ष) — निवासी बंजारीपारा, पेद्दाकोरमा
5. पायकी मोड़ियम (19 वर्ष) — निवासी पेद्दाकोरमा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!