
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, एसडीएम देवेंद्र प्रधान, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था भंग करने की स्थिति में पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि मोहर्रम जुलूस के लिए संबंधित पक्षों को एसडीएम कार्यालय से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा लगातार गश्त भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने मोहर्रम जुलूस के दौरान डीजे साउंड, तलवार, पेट्रोल, ट्यूबलाइट के उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी। झंडा या डंडा 20 फीट से अधिक ऊंचा नहीं होना चाहिए। आने जाने का रास्ता आवागमन सुचारू रूप से करने निर्देशित किया गया।
बैठक में राजपुर, झींगों, भदार, मुरका सहित अन्य गांवों के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, नगरवासी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाने हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया।