नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए Paytm Postpaid नामक नई सुविधा पेश की है। इस सेवा के जरिए अब आप यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे छोटी-मोटी खरीदारी करना और भी आसान हो जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अभी खर्च करेंगे और भुगतान अगले महीने आराम से कर सकते हैं।

यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) के सहयोग से शुरू की गई है। Paytm Postpaid का उद्देश्य यूजर्स को रोजमर्रा के खर्चों में तुरंत वित्तीय लचीलापन देना है। आप किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो, मोबाइल रिचार्ज हो, बिल भुगतान हो या टिकट/बुकिंग की पेमेंट हो।

Paytm Postpaid में 30 दिनों तक की शॉर्ट-टर्म क्रेडिट मिलती है। फिलहाल यह सुविधा सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्हें उनके खर्च करने के तरीके और ट्रांजैक्शन इतिहास के आधार पर चुना गया है। भविष्य में इसे अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

पेटीएम के सीओओ अविजीत जैन ने बताया कि यह सेवा यूजर्स को रोजमर्रा के खर्चों में वित्तीय सुविधा देने के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी लाभकारी है। मर्चेंट्स को तुरंत पेमेंट प्राप्त होगा और पेमेंट की यूनिवर्सल स्वीकृति सुनिश्चित होगी।

संक्षेप में, Paytm Postpaid सेवा से यूजर्स को तत्काल क्रेडिट के जरिए वित्तीय लचीलापन मिलेगा और व्यापारियों को बेहतर कैश फ्लो सुनिश्चित होगा। यह कदम डिजिटल पेमेंट को और सरल और सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!