
सूरजपुर: सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने डुमरिया गांव के पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी जमीन के नामांतरण और सीमांकन के लिए एक स्थानीय व्यवसायी से रिश्वत की मांग कर रहा था।मामला सूरजपुर ज़िले के डुमरीया क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यवसायी की जमीन के नामांतरण और सीमांकन को लेकर पटवारी भानु सोनी लगातार टालमटोल कर रहा था। उसने काम करने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। व्यवसायी ने इसकी शिकायत ACB से की।शिकायत के बाद एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई और व्यवसायी को कैश देकर पटवारी के पास भेज दिया। व्यवसायी ने रिश्वत की रकम जैसे ही पटवारी को दिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को उसके कार्यालय में ही धर दबोचा।