अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना धौरपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के गंभीर मामले में जीवन प्रकाश एक्का को गिरफ्तार किया है। आरोपी हल्का पटवारी बनकर दूसरों की जमीन बेचने का झांसा देकर करीब 14 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार मुनेश्वर राम पैकरा ने  19 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथी शिक्षक अनुक दास और सुर्यदेव तिग्गा को हल्का पटवारी जीवन प्रकाश एक्का ने ग्राम करौली जीवन प्रकाश एक्का के कहने पर हिरमनिया निवासी करौली की खसरा नंबर 203 रकबा 0.124 हेक्टेयर जमीन 16 लाख रुपये में बेचने का झांसा दिया।प्रार्थियों ने 26 दिसंबर 2024 को आरोपी को 9,00,000- रुपये और 4 जनवरी 2025 को 5,12,950  रुपये दिए। आरोपी ने स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर किया, लेकिन जब प्रार्थियों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने की कोशिश की, तो उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए। बाद में जमीन के असली मालिक हिरमनिया से संपर्क करने पर पता चला कि उन्होंने कभी जमीन बेचने की अनुमति नहीं दी थी।थाना धौरपुर में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को सिलसिला थाना लुंड्रा से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम और ठिकाना स्वीकार किया।

पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, आरक्षक प्रदीप बखला, हरिकिशन और पंकज देवांगन सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!