बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना सनावल पुलिस ने अंतरराज्यीय धान तस्करी के एक बड़े मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में पटवारी संजय सोनी (उम्र 32, पिता नीलम सोनो, थाना सनावल) और राजेश कुमार (उम्र 39, पिता जलदेव प्रसाद गुप्ता, तालकेश्वरपुर) शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार  मामला पूर्व में थाना सनावल में दर्ज अपराध क्रमांक 82/2025 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं में शुरू हुआ था। प्रारंभिक जांच में आरोपी श्याम सुंदर गुप्ता और उसके भाई शिवम् गुप्ता को पहले ही न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था।जाँच के दौरान श्याम सुंदर गुप्ता के मोबाइल की जांच में यह पता चला कि पटवारी संजय सोनी और राजेश कुमार भी इस अवैध धान तस्करी में शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे श्याम सुंदर गुप्ता के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश से धान लाकर छत्तीसगढ़ की खरीदी मंड़ियों में अलग-अलग किसानों के खातों में बेचकर अवैध लाभ कमाते थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कठोर पूछताछ की और उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

थाना सनावल पुलिस इस मामले में आगे भी सघन जांच कर रही है और अन्य किसी भी संलिप्त व्यक्ति को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!