कोरिया। थाना पटना क्षेत्र के बहुचर्चित अंधे कत्ल मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी रामप्रताप उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। 19 अक्टूबर 2025 को बड़कापारा स्थित रामसागर तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।शव की पहचान ग्राम चैनपुर निवासी सूरज पिता रामदास गोड़ (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

मोबाइल कॉल डिटेल्स ने खोला राज

जांच में यह सामने आया कि घटना के दिन मृतक सूरज की अपनी पत्नी और दो अन्य व्यक्तियों रामप्रताप उर्फ पप्पू और उसके रिश्तेदार छोटू सिंह से बातचीत हुई थी। कॉल लोकेशन और समय ने पुलिस को संदेहियों तक पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी फरार होकर झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर भाग गया था।

लेनदेन के विवाद में दी गई थी हत्या

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी पप्पू ने कबूला कि 16 अक्टूबर को दोनों साथ में कटोरा पहुंचे थे। शराब पीने के बाद जेसीबी से डीजल चोरी कर बेचने से जुड़े पैसों को लेकर विवाद हुआ। आवेश में आकर आरोपी ने सूरज का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया।आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, बैग और कपड़े घटना स्थल से बरामद किए, जिससे मामला और मजबूत हुआ।पुख्ता साक्ष्यों और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी रामप्रताप उर्फ पप्पू को 23 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले के शेष पहलुओं पर भी जांच जारी रखे हुए है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!