बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के पस्ता थाना के डवरा चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गई। रायगढ़ से बनारस की ओर जा रही बदन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में पलट गई। हादसा सुबह करीब 5 बजे कदौरा मिशन स्कूल के आगे नाला घाट के पास हुआ।

चौकी प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि यात्री बस क्रमांक CG 13AR 1895 रायगढ़ से गंडवा,करौंदा मार्ग होते हुए बलरामपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान घाट के मोड़ पर पहुंचने पर अचानक बस का मौसन (स्टीयरिंग रॉड) टूट गया, जिससे वाहन चालक का नियंत्रण बस से हट गया। देखते ही देखते बस सड़क छोड़कर धान के खेत में जा गिरी। हादसे के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरी बस की व्यवस्था कर गंतव्य की ओर रवाना किया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है, केवल मामूली खरोंचें आई हैं। बस खेत में पड़ी हुई है। फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!