Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का तेलीबांधा तालाब अब शहरवासियों के लिए महंगा पड़ने वाला है। वर्षों से फ्री फैमिली जोन माने जाने वाले इस इलाके में अब तेलीबांधा तालाब पार्किंग शुल्क लागू किया जा रहा है। रायपुर नगर निगम ने मरीन ड्राइव और तालाब क्षेत्र में वाहनों की भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

कितनी देनी होगी पार्किंग फीस

नगर निगम के फैसले के अनुसार, सुबह से दोपहर 12 बजे तक पार्किंग पूरी तरह फ्री रहेगी। मॉर्निंग वॉक करने वालों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद पार्किंग चार्ज लागू होगा। चार पहिया वाहन के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपए और दो पहिया वाहन के लिए 12 घंटे का शुल्क 10 रुपए तय किया गया है।

फीस लेंगे, लेकिन जिम्मेदारी नहीं?

इस फैसले को लेकर सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा को लेकर उठ रहा है। नगर निगम ने साफ किया है कि पार्किंग शुल्क लेने के बावजूद वाहन चोरी या नुकसान की जिम्मेदारी निगम की नहीं होगी। यही बात लोगों को सबसे ज्यादा खटक रही है।

महापौर का तर्क और राजनीति शुरू

महापौर मीनल चौबे का कहना है कि अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आए दिन जाम लगता है। यातायात सुचारु करने के लिए तेलीबांधा तालाब पार्किंग शुल्क जरूरी है। वहीं, कांग्रेस ने इस फैसले का विरोध किया है। PCC चीफ दीपक बैज ने इसे सिर्फ राजस्व वसूली करार दिया।

जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया

रायपुरवासियों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग व्यवस्था सुधार के पक्ष में हैं, तो कई सवाल उठा रहे हैं कि जब फीस ली जा रही है, तो सुरक्षा क्यों नहीं? अंत में, यह फैसला सुविधा और असुविधा के बीच बहस का नया मुद्दा बन गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!