

Naxal Surrender: ‘लाल आतंक’ अब आखिरी सांसे गिर रहा है. वहीं एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. जहां महाराष्ट्र के गोंदिया में MMC जोन के अंतिम नक्सलियों में से तीन ने सरेंडर कर दिया.
MMC जोन के 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
शनिवार को दरेकसा एरिया कमेटी कमांडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मेंदरी निवासी रोशन उर्फ मारा इरिया वेदजा, बीजापुर जिले की उसूर तहसील के वेरापल्ली निवासी सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा और नारायणपुर जिले के रेखापाल निवासी रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम ने पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
नक्सलियों पर था 20 लाख का इनाम
अधिकारियों ने बताया कि रोशन पर आठ लाख रुपये का इनाम था, जबकि अन्य दो पर छह-छह लाख रुपये का इनाम था.






















