भिलाई में महिला टीचर का अपहरण शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। भिलाई में महिला टीचर का अपहरण शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब शिक्षिका राधा साहू रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं। छावनी थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, रास्ते में किडनैपर्स ने राधा को रोककर जबरन वाहन में बैठा लिया। आमतौर पर भीड़भाड़ वाला इलाका उस समय खाली था, जिससे बदमाशों को अपराध को अंजाम देने में आसानी मिली। काफ़ी समय बीतने के बाद जब राधा स्कूल नहीं पहुंचीं और फोन भी बंद मिला, तो परिवार चिंतित हो गया।

कुछ देर बाद राधा के पति के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं का कॉल आया। उन्होंने राधा की तस्वीर भेजकर चेतावनी दी कि यदि 5 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उनकी पत्नी की जान को खतरा हो सकता है। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

शिकायत मिलते ही छावनी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है ताकि अपहरण में इस्तेमाल वाहन और आरोपियों की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि कॉल इंटरनेट कॉलिंग से किया गया, जिससे ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है। साइबर सेल भी तकनीकी जांच में जुटा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह संगठित अपराध लग रहा है और कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। भिलाई में महिला टीचर का अपहरण दिनदहाड़े होना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। स्थानीय लोग पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, परिवार राधा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में पुलिस पर भरोसा बनाए हुए है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!