रायपुर। राजधानी पैलेस स्थित सदर बाजार में दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी से 86 किलो चांदी के आभूषण लूटने की सनसनीखेज वारदात हुई। वारदात का शिकार व्यापारी राहुल गोयल (शिवाजी ज्वेलर्स) बने। अपराधियों ने व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर जेवर लूट लिए। यह इलाका जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के पास है।

पुलिस की सक्रियता और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और सदर बाजार के सभी सर्राफा व्यापारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह कोई बाहरी गिरोह हो सकता है, जिसमें शिवाजी ज्वेलर्स के किसी पुराने कर्मचारी की मिलीभगत भी हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

त्योहारी सीजन में सुरक्षा पर सवाल
यह वारदात त्योहारी सीजन के दौरान हुई है, जब सर्राफा बाजार में भीड़-भाड़ अधिक रहती है। इससे पुलिस पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारी वर्ग ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और क्षेत्र में डेरा डाले गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष निगरानी की मांग की जा रही है।

व्यापारी वर्ग में दहशत
सदर बाजार के व्यापारी और ग्राहक इस घटना से भयभीत हैं। सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस को दबाव बढ़ गया है। आगामी दिनों में पुलिस ऑपरेशन और लगातार पैट्रोलिंग के माध्यम से आरोपियों की खोज जारी रखेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!