बलरामपुर: कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान 26 दिसंबर 2025 को चेकपोस्ट रामानुजगंज में  सिद्धार्थ शंकर हालदार, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत विजयनगर, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर, में ड्यूटी समय प्रातः 06:00 से दोपहर 02:00 बजे तक अनुपस्थित पाये गये। पंचायत सचिव का उपरोक्त कृत्य कार्य के प्रति उनकी घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। जो छ.ग. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम तीन (1) (2) (3) के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है।

जिला पंचायत सीईओ के द्वारा सिद्धार्थ शंकर हालदार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत विजयनगर, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर को उपरोक्त कृत्य हेतु छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के नियम 4 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में सिद्धार्थ शंकर हालदार का मुख्यालय जनपद पंचायत बलरामपुर नियत किया जाता है। इस दौरान श्री हालदार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!