
अंबिकापुर/लखनपुर (प्रिंस सोनी)।राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में मंगलवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसडांड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चैनपुर बड़का पारा निवासी कपिल गड़ेवाल (उम्र 23 वर्ष) पिता जवाहर गड़ेवाल के रूप में हुई है। वह अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 15 ED 1126) से घरेलू कार्य से लखनपुर की ओर आ रहा था। उसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो (संभावित नंबर CG 09 J 1007) के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में युवक का एक हाथ और एक पैर टूट गया, साथ ही सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है। युवक की अचानक हुई मौत से गांव में मातम छा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।