अंबिकापुर: सरगुजा  जिले  के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर–बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर स्थित जजगा में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। यह हादसा 6 जून की रात लगभग 8 बजे हुआ, जब अज्ञात चार पहिया वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान करमु राम पिता प्रेम साय धोबी, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम जजगा डोकरनारा के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें आरक्षक रामकुमार यादव, चालक राकेश बड़ा, शव वाहन चालक महमूद खान शामिल थे। साथ ही भाजपा नेता विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों के सहयोग से शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां शव को मरचुरी में सुरक्षित रखा गया हैघटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!