बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के रतनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बरपारा निर्धि निवासी मजदूर जय कुमार पोर्ते का डेढ़ साल का बेटा शिवांश पोर्ते चना गले में फंसने से जिंदगी की जंग हार गया। रतनपुर में चना गले में फंसने से मासूम की मौत की खबर ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, मासूम शिवांश बिस्तर पर खेलते-खेलते चना खा रहा था। इसी दौरान एक चने का दाना उसके गले में फंस गया। अचानक सांस रुकने से बच्चा तड़पने लगा। परिजन तुरंत उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

यह घटना एक बार फिर से चेतावनी देती है कि छोटे बच्चों को ठोस खाद्य पदार्थ खिलाने में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही मासूमों की जिंदगी छीन सकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!