कोरबा: कोरबा जिले में नशे में धुत युवक ने बीती रात वीआईपी रोड पर कार से 5 लोगों को टक्कर मार दी। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कोहड़िया निवासी राहुल यादव 19वर्ष नशे में अपनी कार को आईटीआई चौक  से बुधवारी बाजार की ओर 80 की स्पीड में दौड़ाते हुए जा रहा था। इस दौरान इंदिरा चौक से लेकर बुधवारी के दशहरा मैदान मोड़ तक एक किमी के बीच उसने अलग-अलग स्थान पर तीन दोपहिया वाहन और को एक साइकिल को ठोकर मार 5 से लोगों को चपेट में ले लिया। अंतिम में सरस्वती स्कूल के पास बाइक को टक्कर मारी,जिससे बाइक कार के सामने वाले हिस्से में फंस गई। इसके बाद कार ने बाइक को करीब 150 मीटर तक घसीटा।आक्रोशित भीड़ ने कार चालक राहुल यादव की जमकर पिटाई की,जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!