

अंबिकापुर/ लखनपुर( प्रिंस सोनी): सरगुजा जिले लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी की दीवार गिरने से मां-बेटी मलबे में दब गईं। हादसे में करीब 7 वर्षीय प्रिया राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां पार्वती राजवाड़े (27) पति कृपाल राजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गईं।घायल महिला को तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पार्वती राजवाड़े अपनी बेटी के साथ रास्ते से गुजर रही थीं, तभी अचानक क्षतिग्रस्त दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार की चपेट में आने से बेटी की मौके पर मौत हो गई और मां बुरी तरह घायल हो गईं।घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे की खबर पाकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहुंचकर घायल महिला के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से दीवार पहले से कमजोर हो चुकी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।






















