कोरबा / हादसा पूरे जिले को गहरे शोक में डुब गया। रिसदी तालाब में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9), आकाश लकड़ा (13) और प्रिंस जगत (12) के रूप में हुई है। तीनों पुलिसकर्मियों के बेटे थे और बचपन से ही आपस में घनिष्ठ मित्र थे।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक, बच्चे सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रिसदी तालाब में घूमने गए थे। खेलते-खेलते वे पानी के गहरे हिस्से में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी।

मृत बच्चों का पारिवारिक संबंध

युवराज सिंह ठाकुर (9): पिता राजेश्वर ठाकुर, पदस्थ सिविल लाइन थाना

आकाश लकड़ा (13): पिता जोलसा लकड़ा, पुलिस विभाग में पदस्थ

प्रिंस जगत (12): पिता दिवंगत अयोध्या जगत, पुलिस लाइन से जुड़े रहे

तीनों परिवार पुलिस लाइन परिसर में रहते थे और बच्चों की गहरी दोस्ती थी।

पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय में शोक

हादसे की खबर मिलते ही एसपी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने तालाब में सुरक्षा इंतजामों की कमी को गंभीर समस्या बताया और प्रशासन से बैरिकेडिंग व सुरक्षा संकेत लगाने की मांग की।

गमगीन माहौल

तीनों मासूमों की मौत से पुलिस लाइन परिसर का माहौल बेहद गमगीन है। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं और हर कोई इस त्रासदी से आहत है। कोरबा हादसा ने एक ही दिन में तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!