

कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि
बलरामपुर: रजत जयंती वर्ष एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में दोपहर 03.00 बजे से बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, पशुपालन विभाग एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज करेंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव, नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का एवं जनपद अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 5 सितंबर 2025 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस वर्ष भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न के 137 वें जन्म दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए मनाया जाएगा।






















