

बलरामपुर। जिला बलरामपुर- रामानुजगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर भापुसे के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देषन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक किया जा रहा है।
इसी कडी में आज दिनांक 07.01.2026 को बलरामपुर के साप्ताहिक बाजार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम जैसे बिना हेलमेट, शराब सेवन कर वाहन चलाने के दुष्परिणाम, सीट बेल्ट का प्रयोग तथा अन्य विषयो पर ‘‘नुक्कड नाटक’’ कार्यक्रम का आयोजन बलरामपुर के सड़क सुरक्षा मितानों छोटृ छलिया एवं डी.एस बाबू द्वारा किया गया। मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से आम जनों को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी यषवंत कुमार यादव, यातायात प्रभारी विमलेष कुमार देवांगन, द्वारा आम जनो को दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने। नशे की हालत में वाहन न चलाने ,सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बीना हेलमेट वाहन न चलाने,ओवर स्पीडिंग वाहन नही चलाना, सहायक मार्ग से मुख्य मार्ग पर तेज गति में प्रवेश न करना ,गलत ओवरटेकिंग (जैसे:- मोड पर ओवरटेकिंग करना) लेन जंपिंग न करने, गलत साईड ड्राइविंग ओवर लोडिंग (क्षमता से अधिक सवारी/माल ढोना), वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को हमेशा वाहन के साथ रखना, नाबालिक को किसी भी परिस्थित में वाहन चलाने की अनुमति नही देने की समझाइश दी गई। उक्त कार्यक्रम में 500 से अधिक आम नागरिक लाभान्वित हुए।






















