
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी रफ्तार में है और राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 18 जुलाई 2025 के बीच राज्य में 424.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य औसत से 4 प्रतिशत अधिक है। खास बात यह है कि बलरामपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 709.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो राज्य में सर्वाधिक है।
इस साल मानसून ने भी समय से पहले दस्तक दी थी। जहां आमतौर पर केरल में मानसून की शुरुआत 1 जून को होती है, वहीं इस बार 8 दिन पहले, यानी 24 मई को ही मानसून पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर मानी जाती है। यदि इस बार मानसून समय पर विदा होता है तो इसकी अवधि 145 दिन की होगी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस दौरान मानसून ब्रेक की स्थिति नहीं बनी, तो जल्दी आने से प्रदेश को अच्छा बारिश लाभ मिल सकता है।