बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज पुलिस ने साइबर ठगी के पैसों के लेनदेन के लिए म्यूल बैंक अकाउंट का उपयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मामले में पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब तक इस प्रकरण में कुल दो आरोपियों की  गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार,सिलफिली निवासी आरोपी विशाल ने लोगों को अवैध आर्थिक लाभ का झांसा देकर उनके नाम से म्यूल बैंक अकाउंट खुलवाया और उन खातों का उपयोग साइबर ठगी से प्राप्त पैसों के लेनदेन के लिए किया। आरोपी ने जसनाथ मिंज नामक व्यक्ति को खाता खुलवाने पर प्रति माह 5,000 रुपये देने का लालच दिया था। लालच में आकर जसनाथ मिंज ने केनरा बैंक में खाता खुलवाकर आरोपी को दे दिया, जिसका उपयोग ठगी की रकम ट्रांजैक्शन के लिए किया गया। जांच में पता चला कि उक्त खाते में 3,90,639 रुपये का अवैध लेनदेन किया गया है।

जसनाथ मिंज को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने विशाल उर्फ चंद्रमणि सिंह पिता जगमोहन सिंह, (40 वर्ष) निवासी सिलफिली थाना जयनगर, जिला सूरजपुर को आज 25 अगस्त 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी और प्रधान आरक्षक संजीव सिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!