कोरबा।  कोरबा जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मछली पकड़ने नाव लेकर नदी में गए 42 वर्षीय रामकुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति नदी के बीचों बीच पहुंचा ही था कि अचानक उसकी नाव में पानी भरने लगा और नाव पलट गई। युवक तैरकर बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पिछले दो दिनों से उसकी तलाश जारी थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार नदी से शव बरामद कर लिया है।मामला बांगो थाना अंतर्गत चौकी मोरगा क्षेत्र का है।

पुलिस चौकी प्रभारी मंगतू राम मरकाम के मुताबिक  चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मदनपुर में निवास करने वाले रामकुमार मरकाम (42) अपने भतीजा के साथ 15 अगस्त को मोनासी नदी में मछली पकड़ने के लिए नाव लेकर गया हुआ था। लगभग दोपहर लगभग 12:30 बजे नदी के बीचो-बीच पहुंचा हुआ था और मछली पकड़ने में लगा हुआ था,मछली नहीं फंसने से वह नदी के दूसरे किनारे जाने लगा। भतीजा किनारे में रुख कर मछली पकड़ने लगा। रामकुमार जैसे ही बीच नदी में पहुंचा और आगे बढ़ने लगा तो धीरे-धीरे कर उसके नाव में पानी भरता चला गया और उसे पता नहीं चला। जब नाव का बैलेंस बिगड़ तब उसे पता चला कि नाव में पानी भर चुका है और इस बीच नाव पलट गई और नदी में वह डूब गया और वह नदी से बाहर नहीं निकल पाया।
आसपास क्षेत्र में कुछ लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने इसकी सूचना मोरगा चौकी पुलिस को दी। मोरगा पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से गोताखोरों की मदद से मोनासी नदी में रामकुमार मरकाम की खोजबीन कर रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। रविवार को आखिरकार रामकुमार मरकाम के शव को नदी से बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस के मामले में वैधानिक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!