बलरामपुर:  शासकीय पॉलिटेक्निक रामानुजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, द्वारा ग्राम पंचायत तांबेश्वरनगर में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।शिविर की शुरुआत में स्वच्छता अभियान अंतर्गत पंचायत भवन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। ततपश्चात स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता एवं संतुलित आहार से संबंधित संदेश नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने ग्राम में घर-घर जाकर सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता लाने का कार्य किया।शिविर के अंतिम चरण में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सहयोग प्रदान किया गया तथा उन्हें पिट्ठूल जैसे पारंपरिक खेल खिलाए गए, जिससे बच्चों में खेल के प्रति उत्साह दिखाई दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!