

अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। कल शाम उड़नदस्ता कार्यालय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मौलीबांध तालाब गौरव पथ रोड के पास ब्रह्मपारा निवासी दिलीप नामदेव अपनी होण्डा एवियेटो सीजी 15 डीडी 6451 से घूम-घूम कर नशीला इंजेक्शन बेच रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता तत्काल उड़नदस्ता टीम के साथ मौली बांध तालाब के पास घेराबंदी कर दिलीप नामदेव के गाड़ी की डिक्की से एक काले रंग के पॉलिथीन 14 नग TALGESIC इंजेक्शन 02 नग REXOGESIC INJECTION तथा 18 नग AVIL INJECTION ज़ब्त किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि दिलीप नामदेव को रसल नामक व्यक्ति ने नशीला इंजेक्शन सप्लाई किया था उक्त रसल नामक व्यक्ति ही अभी अंबिकापुर का सबसे बड़ा नशीला इंजेक्शन सप्लायर है जो की बड़ी चतुराई से लोगों को इंजेक्शन सप्लाई कर रहा है लेकिन बहुत दिन तक वह आबकारी उड़न दस्ता टीम को चकमा नहीं दे सकता। उड़नदस्ता के कई मामलों में रसल सह आरोपी है जिसकी शिद्दत से पताशाजी की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इंजेक्शन सप्लायर रसल को पकड़वाएगा उसको उड़नदस्ता टीम से उचित इनाम दिया जाएगा।।






















