


बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी पुलिस ने मवेशियों की क्रूरता पूर्वक अवैध तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने 6 नग गाय-बैल एवं एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 जनवरी 2026 को ग्राम नवाडीहा बकाईन टोली निवासी मुकेश कुमार (30 वर्ष) ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29 जनवरी की रात सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन में गाय-बैल को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर वध हेतु झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना के आधार पर प्रार्थी अपने सहयोगियों के साथ बकाईन टोली रोड पर निगरानी कर रहे थे। रात लगभग 1 बजे स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक JH-01-AA-0959 सिविलदाग की ओर से आती दिखाई दी। वाहन को रोकने का प्रयास करने पर उसमें सवार तीन व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे। इस दौरान अंधेरे में एक व्यक्ति गिर पड़ा, जिसे पकड़ लिया गया।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संजीव घासी, निवासी ग्राम खिखिरपारा, कुसमी बताया। भागने वालों में एक व्यक्ति की पहचान ताहिर अंसारी निवासी नवाडीहा के रूप में हुई, जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जांच के दौरान स्कॉर्पियो वाहन में 06 नग गाय-बैल को मुंह व चारों पैर बांधकर अत्यंत क्रूरता से भरा पाया गया, जिन्हें वध हेतु झारखंड ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने मौके से मवेशियों एवं वाहन को जप्त कर थाना परिसर लाया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 11/2026, धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी संजीव घासी पिता रमेश घासी को दिनांक 30 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय राजपुर में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।






























