बलरामपुर: नशा मुक्ति पखवाड़े के दौरान चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 लीटर 920 मिली अवैध शराब एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना बसंतपुर की टीम ने बरती कला निवासी धनश्याम पनिका (उम्र 34 वर्ष) को उस समय धर दबोचा जब वह उत्तर प्रदेश के बभनी से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर छत्तीसगढ़ की ओर बिक्री के लिए आ रहा था। आरोपी HF डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG15 DK 6964) में नीले रंग की बोरी में शराब छिपाकर ला रहा था।जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 375 एमएल की 20 बोतलें (रॉयल स्टेज एवं मेगडावल नं. 01), 180 एमएल की 45 बोतलें (रॉयल स्टेज, मेगडावल नं. 01 व 8 PM), और 4 केन (500 एमएल) हेवर्ड 5000 बीयर बरामद की गईं। जब्त शराब की कुल मात्रा 21 लीटर 920 मिली और अनुमानित कीमत ₹17,600 आंकी गई है। इसके अलावा ₹20,000 की कीमत की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, आरक्षक संतोष गुप्ता, संजय मार्कंडेय और अनिल पंडवाल की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!