जशपुर: जशपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। थाना कुनकुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जीतू उर्फ डैनी (उम्र 30 वर्ष), निवासी सुखबासु पारा, कोरवा डेरा, कुनकुरी बताया गया है।

जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को थाना कुनकुरी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की ज़रकीन में अवैध महुआ शराब भरकर बिक्री के उद्देश्य से गड़ाकाटा की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दुर्गा पंडाल के पास मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति मिला, जिसे रोककर पूछताछ की गई।पुलिस जांच में आरोपी के झोले से दो ज़रकीन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी से जब शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शराब जप्त की और उसके खिलाफ *धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी  निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक सुजीत खाखा और नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!